नाहन: एड्स एक जानलेवा गंभीर बीमारी है जिसकी रोकथाम नितांत जरूरी है. यह बात उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला एड्स नियंत्रण समिति तथा क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल नाहन में फरवरी माह के अंत तक एआरटी सेंटर स्थापित होने जा रहा है जहां एड्स के मरीजों का उपचार होगा और उन्हें निःशुल्क दवाईंया मिल सकेंगी. एड्स के मरीजों को दवा व उपचार के लिये दूसरे जिलों अथवा राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. जिला में एचआईवी पॉजीटिव के लगभग 71 मामले हैं और इनकी जानकारी को गुप्त रखा जाता है.
सुमित खिमटा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य लाइन विभागों को एचआईवी के बारे में निचले स्तर पर लोगों को जानकारी देने के लिये आई.ई.सी. तंत्र को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.