नाहन: संसद के शीतकालीन सत्र से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के निलंबन मामले पर नाहन मंडल कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को नाहन में प्रदर्शन किया. मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद चौधरी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया.
रोष प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसीजन कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित हुए और स्टेट बैंक तक रैली निकाली. इस दौरान पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह, जिला प्रवक्ता कैप्टन सलीम अहमद विशेष तौर पर मौजूद रहे.
रोष रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है. भारतीय इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में चुने गए सांसदों का निलंबन हुआ है. मोदी सरकार इस देश के लोकतंत्र के लिए खतरा साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि अभी सांकेतिक रूप से यह प्रदर्शन किया गया है, यदि सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस अधिक कठोर कदम उठाएगी.