कुल्लू: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार (21 दिसंबर) को कुल्लू मुख्यालय में संसद से निष्कासित किए गए सासंदों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों को कई नेताओं द्वारा संबोधित किया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा केंद्र सरकार तानाशाही तरीके से कार्य कर रही है. संसद में सांसदों को अपनी बात रखने का भी अधिकार केंद्र सरकार द्वारा छीना जा रहा है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा लोक सभा और राज्य सभा में सांसद जनता की आवाज उठाते हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. कांग्रेस इसे काला दिवस के रूप में मना रही है. उपराष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है इसकी गरिमा को बनाए रखना उप राष्ट्रपति का दायित्व है लेकिन वह भाजपा के कहे अनुसार बनकर कार्य कर रहे हैं.
आजाद ने कहा कि जब तक 148 सांसदों का निलंबन रद्द नहीं कर दिया जाता उस समय तक कांग्रेस केंद्र के विरुद्ध धरने प्रदर्शन करती रहेगी. अभी जिला स्तर पर किया गया लेकिन आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर धरने प्रदर्शन करेगीऔर बूथ स्तर तक पहुंच कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी.