ऊना: दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए. यह बात इन्नर व्हील क्लब की प्रधान सीमा वशिष्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को ऊना से आठ किलोमीटर दूर देहलां गांव में आश्रय संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष होम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं.
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में दिव्यांग व विशेष बच्चों को उचित शिक्षण/प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज में स्वाबलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इन विशेष बच्चों को समाज की दया की जरुरत नहीं, बल्कि इनकी हौंसला आफजाई करके इन्हें आत्म निर्भर बनाना चाहिए. जिससे वह आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके. उन्होंने आश्रय संस्थान को इन्नर व्हील क्लब की तरफ से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. कार्यक्रम को इन्नर व्हील क्लब की पूर्व प्रधान किरण भयाना ने भी संबोधित किया.
उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार व संतुलित डाइट लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि बच्चों को बाल्य काल से ही संतुलित आहार लेना चाहिए. जिससे वह तंदुरुस्त रह सके. इस अवसर पर दिव्यांग व विशेष बच्चों से केक भी कटवाया गया तथा सभी ने मिलकर नववर्ष के उपलक्ष्य में केक काटा. बच्चों को केक व पेस्टिज वितरित की गई. वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए इन्नर व्हील क्लब ने आर्ट पेपर भी आश्रय संस्थान को डोनेट किए. जिससे बच्चे पेटिंग व अन्य कार्य कर सके.