धर्मशाला: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने राज्य के हरेक विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग का एक-एक मंडल खोलने का नीतिगत फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में जलशक्ति विभाग के मंडल कार्यालय नहीं है. विगत में कुछेक विधायकों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में दो-दो मंडल खुलवा लिए. उन्होंने कहा कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों से जलशक्ति विभाग के मंडलों का युक्तिकरण भी किया जाएगा.
अग्निहोत्री ने भाजपा के पवन काजल, जयराम ठाकुर, रणधीर शर्मा के अनुपूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि श्री नैना देवी तथा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्रों में भी विभाग के मंडल कार्यालय खोले जाएंगे. जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र में खुले विभाग के मंडल कार्यालय से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को यह कहते हुए घेरने का प्रयास किया कि जब नए मंडल कार्यालय खोलने ही थे तो फिर पूर्व सरकार द्वारा खोले गए कार्यालयों को क्यों बंद किया गया. इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल 2022 के बाद खोले गए संस्थानों को बंद करने का नीतिगत फैसले के तहत ही इन मंडल कार्यालयों को बंद किया गया था. लेकिन अब आर्थिक स्थिति व जमीनी हकीकत का आकलन करने के बाद सरकार इन्हें खोलेगी.