रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के नए चीफ संजय सिंह चुने गए हैं. इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह थे. लेकिन साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन आरोप लगाए थे. इसी वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लड़े थे. वहीं बृजभूषण के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह चुनाव मैदान पर उतरे थे और उनका सामना कॉमन वेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनीता श्योराण से था. जहां उन्हें बंपर जीत हासिल हुई है. संजय सिंह के चुनाव जीतते ही साक्षी मलिक ने बड़ा ऐलान किया है.
साक्षी मलिक ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि हम चुप क्यों हैं. बेटिंग के मनोबल को तोड़ने का काम अभी भी जारी है. हमने महिला अध्यक्ष बनाने की मांग की थी. लेकिन बृजभूषण शरण सिंह का राइट हैंड अब अध्यक्ष है. मैं अपनी कुश्ती त्यागती हूं.