रामगढ़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने और मजाक बनाने के मुद्दे को भाजपा ने काफी गंभीरता से लिया है. इस मुद्दे पर विरोध प्रकट करते हुए भाजपा नेताओं ने गुरुवार (20 दिसंबर) को रामगढ़ समाहरणालय के समक्ष आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा नेताओं ने झारखंड विधानसभा से तीन भाजपा विधायकों को निलंबित करने के मामले पर भी विरोध प्रकट किया है.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस द्वारा नकल उतारा जाना काफी निंदनीय है.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि अपने आचरण के कारण कांग्रेस पूरे देश से समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. उपराष्ट्रपति का नकल उतारना एक संवैधानिक पद का अपमान है. पूरे देश की जनता में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है. प्रदर्शन के बाद भाजपा ने जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा.
पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा देश के उप राष्ट्रपति का अपमान कहीं से बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना कर रहा है. जिस संवैधानिक पद की गरिमा को इन लोगों ने तार-तार किया है उसका सबक उन्हें चुनाव में मिल जाएगा. इसके अलावा भाजपा ने झारखंड विधानसभा से निलंबित किए गए तीन भाजपा विधायकों पर भी कड़ी आलोचना की है.