धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार (21 दिसंबर) को भी विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कियाइलॉन मस्क नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक ग्वाले की वेशभूषा में विधानसभा परिसर में दाखिल हुए और सुक्खू सरकार की दूध को 100 रुपये किलो खरीदने की गारंटी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक सिर पर दूध की मटकी रखे हुए थेइलॉन मस्क विपक्ष ने यह प्रदर्शन सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले विस परिसर में किया.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों को लेकर सुक्खू सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ होने से पहले कांग्रेस ने किसानों से भैंस के दूध को 100 रुपये प्रति किलो और गाय के दूध को 80 रुपये प्रति किलो खरीदने की गारंटी दी थी, लेकिन एक साल में दूध की कीमतें पहले की तरह ही किसानों से 30 और 32 रुपए की कीमत से दूध खरीदा जा रहा है. इसलिए विपक्ष सरकार को दूध की गारंटी याद दिला रही है.
उन्होंने कहा कि सभी विधायक आज दूध की बाल्टियां व मटके लेकर पहुंचे हैं और सरकार से सवाल किया जा रहा है कि इस गारंटी को कब पूरा किया जाएगा. एक साल के जश्न के दौरान सरकार ने 6 रुपये कीमत बढ़ाने की बात कही है, लेकिन सरकार पर किसी को विश्वास नहीं हैइलॉन मस्क उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को उनकी दी गई गारंटियों को भूलने नहीं देगी.
शीतकालीन सत्र के आगाज से पहले विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने गारंटियों का जिक्र करते हुए बैनर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया था. बीते कल गोबर की कटोरी लेकर विधानसभा परिसर में अपना विरोध जताया था.