नाहन: समाज में लिंग आधारित हिंसा ,बेटा बेटी में भेदभाव को लेकर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नव चेतना राष्ट्रीय अभियान आरम्भ किया है. इस अभियान के तहत ग्रामीण व् शहरी क्षेत्रों में संवाद तथा रैली निकालकर अन्य लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है. यह राष्ट्रीय अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है तथा लोगो को लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते बुधवार को नाहन में भी खंड विकास के सौजन्य से एक बैठक व् रैली का आयोजन किया गया जिसमे संव्य सहायता समूहों से आयी महिलाओं ने भाग लिया.
बैठक में जहां उन्हें इस लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध जागरूक किया गया वहीं रैली के माध्यम से भी एक संदेश दिया गयाकि लिंग आधारित भेदभाव ठीक नहीं है.
खंड विकास की महिला समाज शिक्षिका बबीता देवी ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान नवचेतना के अंतर्गत अनेक आयोजन किये जा रहे हैं तथा लोगो को बैठकों व् रैलियों के माध्यम से बेटा बेटी में भेदभाव न करने का संदेश दिया जा रहा है.