सोशल मीडिया से आज गुरूवार को बड़ी खबर सामने आई है. दुनिसाभर में इलॉन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ 11 बजे से ठप हो गई. लेकिन अब यह सर्विस फिर से शुरू हो गई है. ‘एक्स’ का सर्वर लगभग 1 घंटा तक ठप रहा. सर्वर डाउन की वजह से यूजर्स को न सिर्फ पोस्ट लोड करने में बल्कि पोस्ट को शेयर करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की सर्विस तो फिर से शुरू हो गई लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह आखिर क्या रही? अब तक इलॉन मस्क और ‘एक्स’ के ऑफिशियल साइट से इस बात की कोई भी जानकारी नही दी गई है.
सर्वर डाउन की वजह से दुनियाभर में यूजर्स को पोस्ट शेयर करने और टाइमलाइन लोडिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ‘एक्स’ का सर्वर ठप होने का असर वेब वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों पर साफ देखा गया था.
वेब वर्जन और मोबाइल ऐप खोलने पर रेगुलर पोस्ट (ट्वीट) नजर आने के बजाय वेल्कम टू ‘एक्स’ लिखा नजर आ रहा था. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार 70 हजार यूजर्स ने ‘एक्स’ में आई इस दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है.