कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल चुनौतियों के बाबजूद भी सफलता भरा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है. चुनौतियों के बाबजूद मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 365 दिन में 365 जनहित के फैसले लिए हैं. यह बात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कुल्लू में कही.
आजाद ने कहा विस चुनावों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गई 10 गारंटीयों में से एक साल में ही तीन गारंटियां पूरी कर ली गई हैं. पहली ओपीएस, दूसरी युवाओं के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना और तीसरी प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देना.
आजाद ने कहा कि 2024 में चौथी गारंटी महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे जिसकी शुरुआत लाहुल से कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि एक वर्ष में 20 हजार नौकरियां बेरोजगारों को दी जाएंगी जिसके तहत वन रक्षक, पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, पम्प ऑपरेटर तथा जेबीटी टीजीटी भर्ती की जाएगी.
आजाद ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा आने के बाबजूद केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश के लिए आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए आपदा राहत पैकेज जारी नहीं कर रही है.
आजाद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करके जनता को भ्रमित कर रही है. जबकि प्रदेश भाजपा को दिल्ली जाकर प्रदेश को विशेष आपदा पैकेज देने की वकालत करनी चाहिए.