रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट जे एन .1 वैरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार(19 दिसंबर) की देर शाम को जारी गाइडलाइन के अनुसार अब सभी जिलों में कोविड की जांच को बढ़ाया जाएगा. साथ ही सैंपल रायपुर एम्स भेजे जाएंगे.जहां यह देखा जाएगा कि कोविड का नया वैरिएंट कहीं प्रदेश में तो पैर नहीं पसार रहा.
स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणू जी पिल्ले ने इसे लेकर सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया है.केरल में कोरोना के नए वैरियंट के पाए जाने पर यह सतर्कता बरती जा रही है.फ़िलहाल प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है और कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है.सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण के सर्विलेंस, बचाव, रोकथाम और इलाज के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में राज्य में वर्तमान स्वास्थ्य संसाधनों की रियलिटी जांच के लिए समय-समय पर माकड्रिल करने की सलाह दी गई है. साथ ही लक्षण नजर आने पर एंटीजन और आरटीपीसीआर परीक्षणों की प्रक्रिया भी जारी रखने के लिए कहा गया हैं.