सोलन । शहर में पिछले एक सप्ताह से मुख्य सड़कों पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन द्वारा मुहिम चलाई जा रही है । जिससे नाराज व्यपारी वर्ग ने मंगलवार को बाजार बंद रखा और व्यापार मंडल अध्यक्ष कुशल जेठी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए इस कार्रवाई को रोकने की मांग की गई ।
व्यापार मंडल के सदस्य प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की गई । कहा गया कि प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलाकर दुकानदारों में दहशत उतपन्न की जा रही है ।
शहर के कोटलानाला स्थित एस डी एम कवीता ठाकुर की अगुवाई में सड़क पर पैमाइश कर रहे पी डीडब्ल्यू डी व नगर निगम निगम के कर्मचारियों को रोकने के लिए कहा गया । कुशल जेठी ने एस डी एम से कहा कि यह नाजायज कार्रवाई है । जिसके खिलाफ समस्त दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी और इसका विरोध किया है । उन्होंने कहा कि दुकानों के निर्माण के समय बाकायदा सम्बंधित विभाग से नक्शे पास करवाने के उपरांत ही निर्माण किया गया है । इस सूरत में अवैध कब्जे कहां से किये गए हैं जिन्हें प्रशासन तोड़ने पर आमादा है । उन्होंने रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को उठाये जाने को जायज ठहराया, जबकि सड़क से बाद अपनी ही जमीन को सेट बैक के लिए छोड़ने और उसे पक्का करने को जायज बताया ।
एस डी एम कवीता ठाकुर ने कहा कि राजस्व विभाग के अनुसार ही सड़क की पैमाइश की जा रही है । विभाग के अनुसार सड़क पर खाली स्थान ना छोड़ने वालों से ही कब्जे छोड़ने को कहा जा रहा है । लेकिन ऐसा ना करने पर ही प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को तोड़ा जा रहा है । जबकि व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने शहर के पुराने उपायुक्त चौक पर सड़क की चौड़ाई को मापने और अतिक्रमण की सूरत में उसे भी तोड़ने की बात कही । अन्यथा इसे एक तरफा कार्रवाई करार दिया है।