हमीरपुर। जिला में इस सीजन के दौरान भी फलदार फसलों का बीमा किया जा रहा है। मौसम आधारित फसल बीमा योजना के दायरे में लाई गई फसलों के बीमे के लिए अंतिम तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि आम की फसल का बीमा 20 दिसंबर तक किया जा सकता है। इसमें बागवान को प्रति पौधा 15 रुपये का प्रीमियम अदा करना होगा। इसकी एवज में प्रति पौधा बीमित राशि 750 रुपये रहेगी।
नींबू प्रजाति की फसलों का बीमा 8 से 14 फरवरी तक करवाया जा सकता है। इसके लिए भी प्रति पौधा 15 रुपये प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जिसकी कुल बीमित राशि भी 750 रुपये रहेगी। अनार की फसल का बीमा 25 से 31 मार्च तक करवाया जा सकता है। इसके लिए प्रति पौधा 28 रुपये प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जिसकी बीमित राशि 560 रुपये होगी।
उपनिदेशक ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान सामान्य मौसम में बदलाव आया है जिससे बेमौसमी वर्षा, बाढ़, आंधी, तूफान और कई बार सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इस वर्ष भी अप्रैल और मई महीनों में अधिक वर्षा होने से आम की 80 प्रतिशत फसल तबाह हो गई थी। इससे जिला के बागवानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसी परिस्थितियों से होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए बागवानों को अपने बागीचों का मौसम आधारित फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाना चाहिए। सरकार ने बीमे के लिए न्यूनतम प्रीमियम निर्धारित किया है। यह प्रीमियम अदा करके बागवान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बागवान उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या खुद भी पीएमएफबीवाई के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।