धर्मशाला। भाजपा द्वारा धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. रैली कांग्रेस सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने कांगड़ा के साथ भेदभाव किया है और जिस प्रकार से केंद्र विश्वविद्यालय के 30 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने रोका है वह गलत है राजनीति कौन कर रहा है सब जानते हैं.
उन्होंने कहा की हिमाचल की सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालने से पहले जनता को कई गारंटीयां दी थी, पर अभी तक ऐसी कोई गारंटी पूरी नहीं हो पाई है. आज भी महिलाएं 1500 रु का इंतजार कर रही है और अब तो देनदारी 400 करोड़ से अधिक हो गई है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल है. आपदा के समय को अवसर बनाने के लिए भी इस सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी और जहां जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए थी. वहीं इस सरकार ने आपदा के समय भी बंदर बांट करने का काम किया. जिन लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी उनको मिली नहीं और जो कांग्रेस के नजदीकी थे उनको राहत प्रदान कर दी.
जय राम ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा के पक्ष में मूड बना चुकी है.
वहीं भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि इतने कम समय में अगर जनता इतनी बड़ी तादात में सड़कों पर उतर गई है इसका मतलब वर्तमान कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता जबरदस्त तरीके से गिरी है. यह सरकार नाम की सुख की सरकार है, वैसे तो यह दुख की सरकार है.