बड़सर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार(18 दिसंबर) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में हिमाचल प्रदेश सरकार की श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत बड़सर क्षेत्र के लगभग 250 लाभार्थी विद्यार्थियों को टैब वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत टैब प्रदान करने का निर्णय लिया है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मेधावी बच्चों को भी ये टैब दिए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों से इन टैब का सदुपयोग करने की अपील भी की।
इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बड़सर में साढे 16 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का कार्य प्रगति पर है। जबकि, 100 बेड के अस्पताल भवन के लिए भी लगभग 30 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है। बड़सर-शाहतलाई सड़क की अपग्रेडेशन के लिए नाबार्ड को 34 करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी गई है। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए भी करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।