धर्मशाला. धर्मशाला के तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सोमवार (18 दिसंबर) को सरकार धर्मशाला में पहुंचेगी. सरकार के स्वागत के लिए पूरा शहर विभिन्न विभागों के बैनर और होर्डिंग्स से सज गया है. सुक्खू सरकार का धर्मशाला में यह दूसरा शीत सत्र होगा.
सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री अपने सचिवालय व प्रशासनिक अम्ले के साथ धर्मशाला शहर में पहुंचेगे. इसके अलावा विपक्ष के नेता भी कल धर्मशाला पंहुच जाएंगे. भाजपा की कल धर्मशाला में जन आक्रोश रैली भी है जिसमें विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर बतौर मुख्यवक्ता शामिल होंगे जबकि पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल और कांगड़ा चम्बा के प्रभारी विपिन परमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
वहीं साढ़े तीन बजे विधानसभा भवन तपोवन में सर्वदलीय बैठक विस अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी. बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता हिस्सा लेंगे जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया पांच दिवसीय सत्र को सुचारू रूप से चलने देने में खासकर विपक्ष से सहयोग की अपील करेंगे.
उधर इसके साथ ही सत्तापक्ष के विधायक दल की बैठक खनियारा के लूंटा में स्थित नीजि होटल ग्रेट इंपायर में प्रस्तावित है. विस सत्र के दौरान सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू सर्किट हाऊस धर्मशाला में रहेंगे, जबकि डिप्टी सीएम सिद्धबाड़ी स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में ठहरेंगे.
वहीं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सोमवारमवार को भाजपा की आक्रोश रैली से शीत सत्र से पहले ही धर्मशाला में सरगर्मियां बढ़ाएंगे. इसके साथ ही विपक्ष शीत सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला के ही शीला चौक में स्थित निजी होटल में रणनीति बनाएगा. नेता विपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला के सिविल लाईन में स्थित होटल इंफिटियां में रहेंगे.
इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष प्रदेश सरकार की गांरटियों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा. वहीं सरकार भी विपक्ष पर हावी होने की रणनीति को लेकर सदन में आएगी. इसके लिए कांग्रेस के विधायक भी डिफैंस मोड में रहेंगे.