धर्मशाला। स्वयं सेवी सतलुज सेवा ट्रस्ट और नारी शक्ति संगम द्वारा भारत के सर्वागींण विकास में महिलाओं की भूमिका व योगदान विषय पर रविवार (17 दिसंबर) को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ‘महिला कल आज और कल’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में रविवार को किया गया.
सतलुज सेवा ट्रस्ट बिलासपुर की ओर से नारी शक्ति संगम जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी कल्याणी गिरी, वक्ता प्रो सूर्या रश्मि व मुख्यातिथि के रूप में मोनिका ने शिरकत की. इस दौरान भारतीय प्राचीन इतिहास, भारत को आजादी दिलाने सहित आज के समय में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आज के समय में भी महिलाएं किस तरह भारत के विकास में अपना योगदान दे रही है, बताता गया. साथ ही समाज फैली नशाखोरी सहित अन्य बुराइयों को समाप्त करने में महिलाएं बेहतरीन योगदान निभा सकती है, इस पर भी सार्थक चर्चा हुई.
जिला कांगड़ा भर से पहुंची महिलाओं को भारत के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए मुख्यातिथि, मुख्य वक्ता व वक्ताओं को प्रेरित किया.