धर्मशाला। धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में 19 से 23 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. रविवार (17 दिसंबर) को पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस अधिकारियों ने इन जवानों को उनकी डयूटी और अन्य जिम्मेदारी को लेकर ब्रीफ किया. इन जवानों की तैनाती पूरे शहर सहित विधानसभा परिसर और आस पास के क्षेत्रों में कई गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित बटालियन से इन जवानों को बुलाया गया है.
रविवार को एक हजार के करीब पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस मैदान धर्मशाला में जवानों की ब्रीफिंग के साथ ही शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गए हैं.
इस बार तपोवन विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चार से पांच लेयर में होगी. साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठने वाले तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों की जानकारी पुलिस के पास रहेगी. इसके अलावा परिसर में मंत्रियों के कमरों तक फरियाद लेकर पहुंचने वालों के पहचान पत्र भी पुलिस जवानों की ओर से जांचे जाएंगे.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 19 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र के सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धर्मशाला शहर सहित विधानसभा परिसर और धर्मशाला को जोड़ने वाली सड़कों पर नाके लगाए गए हैं.
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई कोताही ना हो इसके दिशा निर्देश पुलिस जवानों को दिए गए हैं. खासकर बीते दिनों संसद सत्र के दौरान हुए हादसे के बाद से इस बार सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है. इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी से भी जगह जगह नजर रखी जायेगी.