शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के नवनियुक्त मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार (16 दिसंबर) को सचिवालय के नए भवन के कमरा नम्बर 625 में विधिवत पूजा के पश्चात अपना कार्यभार संभाला.
यादविंद्र गोमा ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह इस नए दायित्व को जिम्मेदारी से निभाते हुए प्रदेशहित में कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन का जो नारा दिया है उसी के अनुरूप भविष्य में जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं चलाई हैं और वह इन्हें गति प्रदान करने में पूर्ण सहयोग देंगे.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा की अनदेखी के भाजपा के आरोपों को लेकर गोमा ने कहा कि कांगड़ा के साथ किसी भी तरह अनदेखी नहीं हुईं हैं उनके मंत्री बनने से पहले कांगड़ा को एक मंत्री और दो केबिनेट रैंक सहित अन्य जिम्मेदारियां दी गई थी और अब दो मंत्री कांगड़ा जिला को मिल गए हैं जो कांगड़ा के विकास के लिए काम करेंगे.