उत्तराखंड में गरीब एवं बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 1.35 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिसमें से पौड़ी को 15 लाख और अन्य जिलों को 10-10 लाख की धनराशि दी गई है। इस राशि का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने, निशुल्क कंबल वितरण, रैनबसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित जैसे कार्यों के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिछले मंगलवार शाम को देहरादून शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना था।