पालमपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शान्ता कुमार ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए वर्ष 2009 में केंद्रीय विश्वविद्यालय मंजूर किया था। तब से 14 वर्ष हो गये और धर्मशाला में विश्वविद्यालय का भवन नहीं बना। देहरा में भवन का निर्माण हो रहा है, लेकिन धर्मशाला में अभी काम भी शुरू नहीं हुआ। पूरे भारत में ऐसा कोई प्रदेश नहीं है जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय मिला हो और भवन का निर्माण न हुआ हो। इस विषय पर सोचता हूं तो एक हिमाचली के नाते मैं शर्मिंदा हो जाता हूं।
शान्ता कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा, मैंने पूरी सूचना प्राप्त की है। अब तक सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं, लेकिन जब तक हिमाचल सरकार 30 करोड़ रुपये न दे तब तक 500 करोड़ से भवन का निर्माण शुरू भीं नहीं होगा। धर्मशाला शिमला के बाद दूसरा प्रमुख नगर है। हवाई जहाज से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले यहां आना चाहते हैं। यहां का कैम्पस बहुत सफल होगा।
शान्ता कुमार ने कहा कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा था, फोन पर बात भी की थी। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री बहुत जल्दी 30 करोड़ रुपये देकर 14 वर्ष से पड़े अधूरे काम को पूरा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया है कि इसी वर्ष 31 दिसंबर से पहले 30 करोड़ रुपये देकर यह काम शुरू करवाएं।