चीन में कोविड से मची तबाही को अभी कुछ समय नहीं बीता था कि अब कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 के सात नए केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि चीन ने कोविड सब वेरिएंट जेएन.1 के सात संक्रमणों का पता लगाया है.
अधिकारियों ने कहा कि जेएन.1 के फैलने का खतरा फिलहाल काफी कम है, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि इसका खतरा आने वाले समय में काफी बढ़ सकता है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, जेएन.1 वायरस का एक प्रकार जो COVID -19 का कारण बनता है, वेरिएंट BA.2.86 का ही हिस्सा है. सीडीसी के अनुसार, स्पाइक प्रोटीन में JN.1 और BA.2.86 के बीच सिर्फ एक ही फर्क देखा गया है.
बता दें कि JN.1 का पहला मामला संयुक्त राज्य अमेरिका में सितंबर 2023 में पता चला था. 8 दिसंबर तक, संयुक्त राज्य अमेरिका की पब्लिक स्वास्थ्य एजेंसी का अनुमान था कि यह वेरिएंट कुल मामले में से लगभग 15-30% मामलों में पाए गए थे.
सीडीसी के अनुसार, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि कोरोना वायरस का इस वेरिएंट में बाकी वेरिएंट से अलग लक्षण दिखते हैं या नहीं. आमतौर पर, COVID-19 के कई वेरिएंट में लगभग एक जैसे ही लक्षण देखे गए हैं.