धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में शामिल यादविंद्र गोमा का 17 दिसंबर को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
यादविंदर गोमा के कैबिनेट मंत्री बनने के उपरांत पहली बार अपने विधान सभा क्षेत्र आगमन पर स्वागत के लिये जयसिंहपुर में शुक्रवार को बैठक का आयोजन की गया. जयसिंहपुर प्रशासन ने मंत्री के स्वागत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. स्वागत कार्यक्रम के दौरान, ट्रेफिक, क़ानून व्यस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं.
रविवार को स्वागत कार्यक्रम कांगड़ा और जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार आलमपुर पुल से प्रातः नौ बजे आरम्भ होगा. मंत्री यादविंदर गोमा का स्वागत साढ़े नौ बजे बालकरूपी, 10 बजे जांगल चौक, साढ़े 10 बजे सकोह, 11 बजे गंदड चौक, 11:15 बजे बरड़ाम, 11:30 बजे तलबाड़, 11:45 अप्पर लंबागाँव, 12 बजे लोअर लंबागाँव, साढ़े 12 बजे जयसिंहपुर, एक बजे उत्तरापुर, डेढ़ बजे टम्बर, 1:45 बजे दगोह, 2:15 बजे मंझेरा, अढाई बजे तिनबड चौक, 2:45 खजुरनु, तीन बजे किल्ली कैलाशपुर, सवा तीन बजे भुआणा, साढ़े तीन बजे अगोजर, 3:45 बजे अंद्रेटा और चार बजे पंचरुखी बाजार में मंत्री का स्वागत किया जायेगा.