हमीरपुर। योजनाओं का लाभ मिला या नहीं मिला यह पूछने घर-घर पहुंच रही केंद्र सरकार ने देश की राजनीति में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को नादौन विधानसभा की ग्राम पंचायत कोटला चिल्लियां में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित गांव वासियों पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए कल्याणकारी अच्छी योजनाएं बनाकर लागू करना और उसके बाद उन योजनाओं का अच्छे से निष्पादन सुनिश्चित कर उनकी सार्थकता सिद्ध करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की विशेषता है.
धूमल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार घर द्वार पर पहुंचकर यह पूछ रही है कि योजना का लाभ अभी तक अगर आपने नहीं लिया तो उसके लिए आवेदन पत्र भरें. दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अगर चाहती तो केंद्र सरकार के खर्चे पर हो रहे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने अच्छे कार्यों का जिक्र जनता तक पहुंचाती और जरूरतमंद लोगों को केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करती. लेकिन उल्टा विभागों के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में आने से रोका जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी किसी चुनावी घोषणा पत्र चुनावी वायदे या गारंटी में नहीं कहा था कि देश के अन्नदाता मेहनतकश किसानों को केंद्र सरकार पैसा देगी लेकिन आज देश के हर आदमी को केन्द्र सरकार योजनाओं से लाभ दे रही है.