हमीरपुर। तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद शनिवार (16 दिसंबर) को हिमाचल लाने पर जेपी नड्डा का हिमाचल भाजपा स्वागत करेगी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने शुक्रवार को कहा कि देश के तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों पर भाजपा की शानदार जीत दर्ज करवाने के पश्चात हिमाचल प्रदेश आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा अपने घर खाली हाथ नहीं आ रहे हैं, बल्कि आने से पहले ही उन्होंने उपहार के स्वरूप में केंद्र सरकार से प्रदेश को आपदा राहत राशि के रूप में 633 करोड रुपए भिजवाए हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कि सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार अब तक के अपने कार्यकाल में केंद्र सरकार से 3378 करोड़ 9 लाख 65 हज़ार 384 करोड़ रुपए की मदद प्राप्त कर चुकी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जल जीवन मिशन आयुष्मान भारत पोषण योजना शिक्षा अभियान जैसी अनेकों केंद्र सरकार की सामाजिक विकास और जनकल्याण की योजनाएं हैं जिनके तहत अरबो रुपए प्रदेश को मिल चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इतना होने के बावजूद कांग्रेस सरकार और उसके सभी नेता झूठ बोलकर होशियारी दिखा रहे हैं. केंद्र सरकार से मदद न मिलने और प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का रोना रोके कांग्रेस प्रदेश के विकास और जनकल्याण से मुँह मोड़ने के फिराक में है.
गौरतलब है कि शनिवार से जेपी नड्डा हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पर सुंदर नगर में भाजपा के जिला कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.