शिमला। राजधानी शिमला में सैलानियों की सुविधा के लिए कार्ट रोड से मॉल रोड तक लाई जाने वाली हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की बड़ी लिफ्ट मुरम्मत कार्य के लिए बंद कर दी गई है. इस लिफ्ट के बंद होने से अन्य दो लिफ्टों में सैलानियों की लंबी कतारें लग रही हैं. इन दिनों भारी तादाद में सैलानी शिमला का रूख कर रहे हैं.
सैलानियों की सहुलियत के लिए पर्यटन निगम की कार्ट रोड पर तीन लिफ्टें हैं. बंद की गई लिफ्ट में 25 लोगों को एक साथ ले जाने की क्षमता है. जबकि अन्य दो लिफ्टों में एक साथ सात लोग ही जा सकते हैं.
एचपीटीडीसी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि कार्ट रोड से माल रोड तक चलाई जा रही लिफ्ट की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है. इस कारण 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक एक लिफ्ट को बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरी लिफ्ट पहले की तरह कार्यशील रहेगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.