नई दिल्ली। दिन भर उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद दिन के दूसरे सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में लुढ़क गए। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेज खरीदारी होती नजर आई। इसी तरह एनर्जी, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जम कर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 351.23 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 349.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,890 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,185 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,588 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 117 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,119 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,178 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 941 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 97.53 अंक की मजबूती के साथ 69,648.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 450.47 अंक टूट कर 69,100.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने अपना जोर दिखाया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 580 अंक से अधिक की रिकवरी करके 33.57 अंक की बढ़त के साथ 69,584.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 23.35 अंक की तेजी के साथ 20,929.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 136.90 अंक लुढ़क कर 20,769.50 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने अपना जोर दिखाया, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 155 अंक से भी ज्यादा उछल कर 19.95 अंक की मजबूती के साथ 20,926.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 3.76 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.10 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.42 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.07 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टीसीएस 2.14 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.83 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.43 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.30 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।