धर्मशाला। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंसल में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके पश्चात राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत शिक्षा खण्ड बैजनाथ के अंतर्गत 143 मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए।
उन्होंने कहा की 10वीं तथा 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में रहने वाले छात्रों को टैब वितरित किए जा रहे हैं इसके लिये छात्र और अभिभावक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से शिक्षा क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध टैब इन बच्चों को शिक्षा में सहायक होंगे।
इससे पहले उन्होंने कुंसल स्कूल के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उत्कृष्टता के सम्मान से अन्य बच्चों में भी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
उन्होंने कुंसल से थारा सड़क के लिये दो लाख, कुंसल पंचायत घर के शेष कार्य के लिये छह लाख देने की घोषणा की। उन्होंने आश्वस्त किया सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर कुंसल विद्यालय में विज्ञान कक्षायें भी आरम्भ की जायेंगी। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11हजार देने की घोषणा की।