धर्मशाला। पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल पुलिस द्वारा बीते 10 दिसंबर को दो किलो 500 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दो आरोपितों के बाद मुख्य आरोपी को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के आरोपितों से पुलिस रिमांड में की गई पूछताछ के आधार पर बुधवार को मुख्य आरोपी और उसके साथी को चम्बा जिला के किहार से गिरफतार किया है। आरोपित एक शातिर और अभ्यस्थ अपराधी है और नशे के कारोबार में पिछले लंबे समय से जुड़ा हुआ है।
आरोपित की पहचान यासीन पुत्र एशमदीन उर्फ तीमू निवासी गांव सिमरा, डाकखाना टिकरीगढ़, तहसील चुराह, जिला चम्बा के रूप में हुई है। आरोपित इस मामले का मुख आरोपी है और उसके खिलाफ पहले भी चरस बेचने के कई मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डमटाल पुलिस ने बीते 10 दिसंबर को भदरोया चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान दो लोगों से दो किलो 500 ग्राम चरस की खेप पकड़ी थी। आरोपित एक कार में नशे का सामान लेकर जा रहे थे। आरोपितों की पहचान केवल, पुत्र मोहन निवासी गांव लुनेक, डाकखाना चांजू, तहसील चुराह जिला चम्बा तथा मान सिंह, पुत्र बिशन दास, निवासी गांव डुलारा, डाकखाना चांजू, तहसील चुराह, जिला चम्बा के रूप में हुई थी। दोनों आरोपितों को गिरफतार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर एसपी ने बताया कि डमटाल पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए इसके मुख्य आरोपी को किहार जिला चम्बा से गिरफतार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही दो आरोपित गिरफतार किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत विभिन्न पुलिस थानों के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।