मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में मंगलवार को भाजपा की तरफ से आयोजित आक्रोश दिवस पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल का ये कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा है. लोकप्रियता आसमां से जमीदोज़ हो गई. ऐसे हालात में आप तैयार रहिए, कभी भी कुछ भी हो सकता है. वक्त नहीं लगता है राजनीति में, सबकुछ संभव होता है. कुछ लोग कह रहे हैं, भाजपा ये कर सकती वो कर सकती लेकिन मैं कहना चाहता हूं जिस तरह के हालत बने हुए हैं मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी. न मंत्री खुश हैं न विधायक. न कांग्रेस कार्यकर्ता खुश है न जनता. झूठे वायदे करके आप ज्यादा दिन नहीं टिकने वाले.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गारंटियों के सहारे सत्ता में आई ये सरकार पहले 12 हज़ार करोड़ का हिसाब दे जो इन 12 महीनों में लोन लिया है. जब एक साल में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं तो फिर ये पैसा कहां गया. हजारों संस्थान वित्तीय संसाधन कम होने के नाम पर बंद कर दिए गए और एक ईंट तक कहीं लगा नहीं सके. जब काम ही कुछ हुए नहीं तो क्या इसे ही व्यवस्था परिवर्तन कहते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे कहते रहे जयराम ने लोन लेकर सरकार चलाई लेकिन खुद लोन लेने के सारे रिकार्ड तोड़ डाले. मैं सुक्खू जी खुद सराहना करूंगा अगर बिना लोन लिए पांच साल सरकार चला पाए.
आक्रोश रैली पड्डल मैदान से शुरू होकर सेरी मंच पर आकर संपन्न हुई. यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से न तो मंत्री खुश हैं और न ही विधायक. सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी और आहत है. इसलिए सरकार के साथ अगर कुछ होता है तो इसके लिए खुद सरकार की जिम्मेदार होगी क्योंकि यह अपनी कारगुजारियों के बोझ तले दबती जा रही है. गांरटियों ने झारखंड और राजस्थान की सरकारों को दफन कर दिया है और अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी यही गारंटिया दफन करके छोडेंगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू एक साधारण परिवार से निकलकर सीएम के पद तक पहुंचे हैं लेकिन उनमें सीएम बनने का सुरूर कुछ इस कद्र हावी हो गया है कि वे लगातार गलत निर्णय लेते जा रहे हैं. ऐसे गलत निर्णयों के बीच किसी ने उनके कान में यह फूंक भी मार दी है जो उन्होंने कर दिया वो तो वीरभद्र सिंह और धूमल भी नहीं कर पाए, जिसके बाद गलत निर्णय लेने का दौर और तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि नये दौर के होर्डिंग लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि यह दौर कब पुराना हो जाएगा इसका पता भी नहीं चल पाएगा.
उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली में उमड़े भारी जनसैलाब को विश्वास दिलाया कि 2014 और 2019 की तरह भाजपा फिर से चारों लोकसभा सीटें जीताकर मोदी जी झोली में डालकर देगी क्योंकि जनता तीसरी बार भी उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है.
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार झूठ की गठरी है और हर बार झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच चले जाते हैं. प्रदेश में सरकार के झूठ से ही प्रियंका गांधी ने किनारा कर लिया. शिमला में होने के बाद भी वे सरकार के जश्न में शामिल होने के लिए धर्मशाला नहीं गई. सीएम सुक्खू प्रियंका गांधी के हाड़े (मिन्नतें) करते रहे लेकिन प्रियंका ने एक नहीं सुनी और कार्यक्रम में नहीं गई. इससे ही पता चल जाता है कि सरकार के क्या हालात हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की नीति और नीयत क्या है वो झारखंड के भ्रष्टाचारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर की अलमारी से मिले 350 करोड़ से अधिक कैश को देखकर ही लगाई जा सकती है.