नाहन। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब जिला सिरमौर में वयस्क लोगों का भी बीसीजी वेक्सिनेशन होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला सिरमोर को एडल्ट वेक्सिनेशन के लिए पायलट प्रॉजेक्ट के तहत चयनित किया गया है. जिसके लिए नाहन में जिला स्तरीय बीसीजी एडल्ट वेक्सिनेशन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें स्वास्थय कर्मियों को वैक्सीनेशन ,रिसर्च करने बारे प्रशिक्षण दिया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि इस तरह की वेक्सिनेशन कई देशों में की गयी है और अब हिमाचल में भी 6 जिले इसमें लिए गए हैं जिसमे सिरमौर भी एक है. इस पायलट प्रोजेक्ट में टी बी से ठीक हुए लोगो को पहले टीकाकरण किया जायेगा और 60 वर्ष आयु से अधिक को भी यह लगाया जायेगा. इससे टी बी संक्रमण रोकने में सफलता मिलेगी.
डॉ अजय पाठक ने बताया कि कुछ देशों में यह पाया गया है कि बीसीजी वेक्सिनेशन वयस्कों को विशेष तौर पर टीबी की बीमारी में देने के बाद संक्रमण दर में 20 से 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. जिसकी सफलता के बाद अब हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भी एडल्ट बीसीजी वेक्सिनेशन टीबी से मुक्त हुए लोगों को दी जाएगी. जिसकी बाकायदा मोनिटरिंग होगी. वंही 60 वर्ष से आयु पार कर चुके लोगों को भी यह वेक्सिनेशन दी जाएगी.