शिमला। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल में विकास ठप रहा और जनता को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। राजीव बिंदल ने सोमवार (11 दिसंबर) को शिमला में कहा कि एक साल में कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने 1050 संस्थान बंद कर दिए, सड़कों के निर्माण कार्य रोक दिए, सैकड़ों ऐसे पुल है जो बनने शुरू हो गए थे उनका कार्य भी रोक दिया गया। पीएचसी, आईपीएस, पीडब्ल्यूडी के डिवीजन बंद कर दिए यह सारे कार्य पूर्व की सरकार ने जनहित में खोले थे जिससे विकास को तेज गति प्राप्त होनी थी पर अब प्रदेश का विकास अंतिम पायदान पर खड़ा इंतजार कर रहा है। अब सरकार के काम बंद हो चुके है। सीधा सा दिख रहा है कि कामों में रुकावट और प्रदेश राम भरोसे चल रहा है।
बिंदल ने कहा कि एक साल में सरकार ने डीजल के ऊपर वेट दो बार बढ़ा दिया, जिससे डीजल सात रुपए महंगा हो गया, इससे प्रदेश की जनता पर बोझ बढ़ गया। सीमेंट, सरिया, ईंट, रोड़ी और समस्त निर्माण कार्य में लग रही सामग्री महंगी हो गई, ट्रकों का किराया बढ़ गया। एचआरटीसी में किराए में बढ़ोतरी और आने जाने वाले सामान पर टिकट लगाकर जनता को परेशान करने में सरकार पीछे नहीं रही।
उन्होंने कहा कि आमदनी का रोना रोने वाली प्रदेश सरकार ने मंदिरो में देवी देवताओं के दर्शन पर टैक्स लगा दिया है। ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ और अब तो सोना चांदी बेचने की तैयारी भी हो रही है। इसका संकेत साफ है कि हिमाचल प्रदेश में कमाई के साधन बढ़ाने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सुख की सरकार का वादा करने वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग को दुख देने का कार्य किया है, महिलाओं को 1500 रु प्रतिमाह नहीं प्राप्त हुए, बेरोजगारों को रोजगार नहीं प्राप्त हुआ, पहली कैबिनेट में नौकरी नहीं मिल पाई, किसान अपनी फसलों का दाम तय नहीं कर पाए, यह सरकार गोबर नहीं खरीद पाए, दूध नहीं खरीद पाई , सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाई गई इस सरकार में केवल दुख दुख और दुख है।