शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल के विरोध में विपक्षी दल भाजपा ने सोमवार (11 दिसंबर) को प्रदेश में आक्रोश दिवस मनाया. प्रदेश के 10 जिलों में भाजपा ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार की घेराबंदी की.
राजधानी शिमला में भाजपा ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूध की बाल्टियां और लिफाफे में गोबर लाकर प्रदर्शन किया और कहा कि कांग्रेस ने झूठे वायदे किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने साल में जश्न मनाने लायक कुछ किया नहीं इसलिए राहुल प्रियंका जश्न में नही आए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल का शासन नहीं बल्कि कुशासन है. महंगाई की मार जनता पर पड़ी है. पेट्रोल व डीजल के दाम सात रुपए तक बड़े हैं. सरकार की गार्ंटियां पूरी नहीं हुई. एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि त्रासदी में पांच सौ लोगों की जान चली गई उसके बावजूद जश्न मनाया जा रहा है. एक साल के कार्यकाल में जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि जनता त्रस्त है, मगर सरकार जश्न में मस्त है. एक साल के कार्यकाल में जमीन पर कुछ हुआ नहीं, ऐसे में जश्न किस बात का है. युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. इसी के खिलाफ भाजपा आक्रोश दिवस मना रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा जन-जन तक जाकर सरकार की कुनीतियों को उजागर करेगी और नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने, इसके लिए काम करेंगे.