धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिमाचल में आई आपदा को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हिमाचल में आई आपदा के दौरान प्रभावितों की मदद नही करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे तो प्रधानमंत्री जब भी हिमाचल आते हैं तो इसे अपना दूसरा घर बताते हैं लेकिन उनके दूसरे घर में आई भयंकर आपदा के दौरान न ही उन्होंने हिमाचल के लोगों की आर्थिक मदद की और न ही हिमाचल आना मुनासिब समझा.
कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने यह बात कही. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वहां का पहनावा पहनकर उसे ही अपना दूसरा घर बताते हैं लेकिन इस तरह की आपदा में वह भेदभाव की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ उन्हीं राज्यों में जाते हैं जहां चुनाव होने होते हैं, वहीं उनका घर बन जाता है.
हिमाचल प्रभारी ने कहा कि आपदा की घड़ी में भाजपा की मोदी सरकार ने हिमाचल की कोई मदद नही की जबकि दूसरी ओर हिमाचल की सुक्खू सरकार ने रात भर जाग जाग कर प्रभावितों को सुरक्षित ठिकानों तक पंहुचाया. मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बावजूद हिमाचल को कोई केंद्र से कोई भी आर्थिक मदद नही मिली. इसके बावजूद हिमाचल सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ दिए. जिस बजह से वह अपनी बहनों को 1500 रूपए देने की गांरटी को फिलहाल पूरा नही कर पाए.
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अपनी सभी गांरटियों को पूरा करेगी. जिस तरह से सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ओपीएस को लागू किया उसी तरह अन्य सभी गांरटियों को भी पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल को साढ़े 12 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन मोदी सरकार ने हिमाल की जनता से भेदभाव कर अभी तक कोर्द आर्थिक मदद नही दी.
शुक्ला ने कहा कि वहीं दूसरी ओर भाजपा शासित उत्तराखंड को दिल खोलकर मदद दी गई. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि हिमाचल को मिलने वाला उसका हक जल्द दिया जाए.