इतिहास के पन्नों में 11 दिसंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनायों का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है. कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसीऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध . दिसंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा. जानते हैं कि 30नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खासघटनाएं हुईं थी.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1687” में मद्रास (भारत) में नगरनिगम बनाया.
प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध “1845” में शुरू हुआ.
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और यदुनाथ बोस “1858” में कलकत्ताविश्वविद्यालय से कला विषय के पहले स्नातक बने.
यूरोपीय देश इटली “1937” में मित्र राष्ट्र संघ से बाहर आया.
जर्मनी और इटली ने “1941” में अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद “1946” में भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
संयुक्त राष्ट्र के यूनिसेफ की स्थापना “1964” में हुई.
जनरल एच.एम. इरशाद ने “1983” में खुद को बांग्लादेश का राष्ट्रपति घोषित किया.
रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने “1994” में चेचेन विद्रोहियों पर हमला किया तथा उनके इलाके में सेना भेज दी.
ग्रीन हाउस देशों के उत्सर्जन में कटौती के लिए “1997” में विश्व के सभी देश सहमत हुए.
चीन को “2001” में विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश मिला.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने “2014” में संयुक्त राष्ट्र में रखकर की जिसकी स्वीकृति संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर को दे दी
11-December को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का जन्म “1935” में हुआ.
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी लिसी सैम्युल का जन्म “1967” में हुआ.
शतरंग खिलाडी विश्वनाथन आनंद का जन्म “1969” में हुआ.
11-December को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
प्रसिद्ध कवि और गीतकार कवि प्रदीप का निधन “1998 में हुआ.
कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री एम. एस. सुब्बालक्ष्मी का निधन “2004” में हुआ.
भारत रत्न सम्मानित प्रसिद्ध सितार वादक रवि शंकर का निधन “2012” में हुआ.
11-December के महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस
अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह (08-14 दिसम्बर)
हवाई सुरक्षा दिवस (सप्ताह)
यूनीसेफ दिवस (विश्व बालकोष दिवस)
भारतीय भाषा दिवस