धर्मशाला। प्रदेश कांग्रेस सरकार के ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम के लिए धर्मशाला की सड़कें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुलजार होने लगी हैं. धर्मशाला के ऐतिहासिक पुलिस मैदान में होने जा रही इस रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी नेता व कार्यकर्ता धर्मशाला पंहुच चुके हैं. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से पार्टी नेता व कार्यकर्ता बीती रात ही धर्मशाला पंहुच गए थे. वहीं कांगड़ा, हमीरपुर, उना और चम्बा जैसे जिलों से लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धर्मशाला पंहुच रहे हैं.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से धर्मशाला पंहुच रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सालाना समारोह को लेकर खूब जोश दिख रहा है. हाथों में मुख्यमंत्री सहित कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल, प्रियंका व सोनिया गांधाी जैसे नेताओं के पोस्टर हाथों में लिए धर्मशाला की सड़कों पर दिख रहे हैं. हालांकि कार्यक्रम में कांग्रेस के दिल्ली से बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है.
हमीरपुर से रैली में हिस्सा लेने पंहुचे युवा कमलजीत का कहना है कि सुक्खू सरकार के एक साल का जश्न मनाने वह धर्मशाला आए हैं. सुक्खू ने आपदा में जिस तरह से प्रदेश को अकेले संभाला है वह बड़ी बात है. वहीं बिलासपुर के राजीव का कहना है कि सुक्खू सरकार ने ओल्ड पेंशन शुरू कर अपनी सबसे बड़ी गांरटी को पूरा कर दिया है तथा अन्य गांरटियां भी जल्द ही पूरी होंगी. ऐसे में सरकार काएक साल का कार्यकाल विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सराहनीय रहा है. इसी तरह उना सहित चम्बा व अन्य जिलों से आए कार्यकर्ता भी अपने नेता व मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं.
उधर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 11 बजे के बाद धर्मशाला पहुंच जाऐंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकाॅप्टर धर्मशाला के साई मैदान में उतरेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां से शहीद स्मारक जाऐंगे तथा वहां शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर रोड शो के माध्यम से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ करीब 12 बजे रैली स्थल पुलिस मैदान पंहुचेंगे. राज्य स्तरीय सालाना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:40 बजे पुलिस मैदान से सर्किट हाउस पंहुचेंगे तथा दोपहर का भोजन करने के बाद वह करीब एक घंटे के बाद शाम चार बजे साई मैदान से हेलीकाॅप्टर द्वारा शिमला के लिए रवाना होंगे.