ऊना। वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में रविवार (10 दिसंबर) को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उनके साथ सदर विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विशेष रूप से शिरकत की.
समारोह की शुरुआत ज्योति प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना से की गई. इस समारोह में स्कूल के लगभग 900 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. अध्यापकों के अथक प्रयास द्वारा बच्चों के हुनर को निखारकर विभिन्न प्रकार की आइटम्स तैयार की गई. जिन्हें बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया.स्कूल के 11 बच्चों को गोल्ड मेडल और 5 बच्चों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शुभम दड़ोच का दाखिला एमबीबीएस एम्स ऋषिकेश में, सक्षम वशिष्ट का दाखिला एमबीबीएस आईजीएमसी शिमला, साक्षी ठाकुर का दाखिला एमबीबीएस आईजीएमसी शिमला, पारस वशिष्ट का दाखिला एमबीबीएस जीएमसी टांडा, हेमंत कुमार एमबीबीएस जीएमसी चंबा, अंजना का दाखिला एमबीबीएस जीएमसी नलवाड़ी, पल्किन बरमानी बीटेक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़, अंशुमान सिंह कपूर, साईना सैनी, जतिन कंवर और आर्यन ठाकुर का दाखिला बीटेक एनआईटी हमीरपुर में हुआ. सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले गौरी सोनी एमबीबीएस जेएसएस मेडिकल कॉलेज मसूर, ईशा शर्मा बीएएमएस पपरोला, तानिश राणा बीडीएस जीएमसी सुंदरनगर, पार्थ शर्मा बीटेक जीईसी सुंदर नगर तथा अंशु का दाखिला बीटेक डीक्रस्ट मुरथल में हुआ.
नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इसमें मुख्य प्रस्तुतियां आज है संडे, आंख मारे, कृष्ण लीला, पंजाबी फांक डास, मैं निकला गड्डी लेके, झूमे जो पठान, लूंगी डांस, यह चांद-सा रोशन चेहरा, आओ ट्विस्ट करें, राजस्थानी डांस मसाला आदि रहीं.यूकेजी के छात्रों ने मां दुर्गा के रूपों को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया.समारोह का मुख्य आकर्षण धार्मिक संस्कृति पर आधारित राम कथा रहा.जिसे देखकर सभी दर्शक भाव-विभोर हो गए.भांगड़े और गिद्दे की प्रस्तुति देखकर सारा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.समारोह के अंत में स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने मुख्यातिथि व दर्शकों का धन्यवाद किया.