धर्मशाला। कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में 11 दिसंबर को होने वाले सालाना जश्न में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी भी धर्मशाला आ सकती हैं.
सूत्रों के अनुसार हिमाचल कांग्रेस के इस बड़े इवेंट के लिए दिल्ली से इन दो दिग्गजों के अलावा प्रियंका गांधी भी धर्मशाला आ सकती हैं. गौर हो कि प्रियंका गांधी आज ही शिमला पंहुची हैं और उम्मीद है कि कल वह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथियों की सूची जारी नही की गई है. वहीं जिला व पुलिस प्रशासन के पास भी वीआईपी की कोई सूची नही पंहुची है.
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और संगठन के पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देर शाम तक जुटे रहे. कार्यक्रम का मुख्य तौर पर जिम्मा संभालने वाले राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी धर्मशाला में पिछले तीन दिनों से डेरा डाले हुए हैं. इसके अलावा शाहपुर के विधायक केवल पठानिया और स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा के अलावा जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब मेहनत की है.
अपने दौरे के दौरान राजस्व मंत्री ने जिला के शाहपुर, नूरपुर, देहरा और कांगड़ा सहित विभिन्न जगहों पर ब्लॉक स्तर पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बैठकें कर रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या भीड़ जुटाने का आहवान किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी मंत्रियों सहित वर्तमान व पूर्व विधायकों सहित जिलाध्यक्षों को बड़ी भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं जिन पर सभी पार्टी नेता अपने स्तर पर जोर लगाया है.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने 30 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें सबसे अधिक भीड़ कांगड़ा जिला के नेताओं को जुटाने के लिए कहा गया है. कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर पार्टी नेता व कार्यकर्ता दिन रात एक किए हुए हैं.
प्रदेश सरकार के एक साल के जश्न को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी चैकस हो गया है और अपनी ओर से इंतजामों को पुख्ता किया है. पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बीते दिन शनिवार को ही पुलिस मैदान धर्मशाला में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश सरकार की रैली के लिए 1200 के करीब पुलिस जवान सुरक्षा, कानून व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शहर सहित जिला के आवाजाही वाले स्थानों में तैनात रहेंगे.
धर्मशाला में रैली स्थल पर पहुंचने से पहले प्रदेश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में रोड शो कर लोगों का अभिभावदन स्वीकार करेंगे. यह रोड शो शहीद स्मारक से केसीसी बैंक चैक होते हुए रैली स्थल तक पहुंचेगा.
धर्मशाला में होने वाले समारोह के दौरान रैली स्थल पर पानी की बोतल लाने पर रोक रहेगी. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रैली स्थल पर खाने और पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने साथ पानी की बोतल न लाए.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 11 दिसंबर को कार्यक्रम के चलते धर्मशाला शहर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि रैली के दौरान यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी. धर्मशाला से जाने वाले वाहन वाया सकोह होते हुए जाएंगे, तो कांगड़ा की तरफ से आने वाली गाड़ियां वाया चैतड़ू से शिला रोड होते हुए धर्मशाला शहर में पहुंचेगी. इसी तरह पठानकोट से आने वाले वाहनों को चंबी से डायवर्ट कर धर्मशााला पहुंचाया जाएगा.