मंडी। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का दो दिवसीय 20वां राज्य सम्मेलन मंडी में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में 35 सदस्यीय राज्य कमेटी और 9 सदस्यीय कोर ग्रुप का गठन किया गया जिसमें डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा राज्याध्यक्ष बनाए गए. जबकि जीया नंद शर्मा, वीरेंद्र कपूर, डॉ. आरके शर्मा, उपाध्यक्ष, सत्यवान पुंडीर राज्य सचिव, सीता राम ठाकुर, सुनीता बिष्ट, गजेंद्र शर्मा सहसचिव और भीम सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया.
इसके साथ ललित शर्मा, नंदलाल, लालमन, सुनीता पटियाल, एनआर ठाकुर, रीना, ब्रिकमु नेगी, देश राज, धनीराम, धनवंती, गुलपाल, जगत राम रमोल, संतराम चौहान, नवीन शर्मा, सुरेश पुंडीर, बीएस पंवर, डीसी रावत, वरुण मिन्हास, प्रो. विपिन राठौर, गजेंद्र ठाकुर, विजय कुमार, उर्मिला, संतराम कश्यप को राज्य कार्यकारिणी सदस्य चुना गया.
सचिव तकनीकी एवं विकास समिति के सचिव और राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र के निदेशक कार्यकारिणी के साथी आमंत्रित सदस्य होंगे. समिति के पूर्व राज्य सचिव भूपेंद्र सिंह को राज्य कार्यकारिणी का आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. इस दो दिवसीय इस सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, समता और वैज्ञानिक चेतना पर सत्र आयोजित किए गए.
विभिन्न सत्रों में प्रो. प्रमोद गौरी राष्ट्रीय सहसचिव, डॉ ओमप्रकाश भूरेटा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉ वनिता सकलानी अध्यक्ष, सत्यवान पुंडीर संयोजक जन स्वास्थ्य अभियान हिमाचल, एन आर ठाकुर मंडी, विजय कुमार गुंजन कांगड़ा, राजेंदर मोहन वरिष्ठ उपाध्यक्ष साक्षरता समिति,डॉ विपिन राठौर अध्यक्ष चंबा इकाई, डॉ आर के शर्मा अध्यक्ष कुल्लू इकाई, मनीषा हंस समता, ब्रिकमु नेगी सचिव कुल्लू इकाई, सुनीता विष्ट समता संयोजिका, जोगिंदर वालिया अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क, भीम सिंह राज्य कोषाध्यक्ष, जीया नन्द राज्य सचिव ने भाग लिया. सम्मेलन में तीन संशोधन ले गए. जिनमें सदस्यता शुल्क 5 से बढ़ाकर 10 रुपए किया गया. वहीं कार्यकारिणी की सं या 31 से 35 की गई और उपाध्यक्ष व सहसचिव की सं या कोर ग्रुप के कुल 9 सदस्यों के तहत घट-बढ़ सकती है.
सम्मेलन में तय किया गया कि संगठन आगामी समय में नशामुक्ति, जेंडर, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जन विरोधी बिंदुओं पर लोगों को लामबंद करने, युवाओं को संगठन से जोडऩे आदि पर काम करेगा.