ऊना। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने हेतु दो दिनों के हिमाचल प्रवास पर हैं. अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार(10 दिसंबर) को ठाकुर कुटलैहड़ विधानसभा के बंगाणा ग्राम व चिंतपूर्णी जी विधानसभा के नैहरियां ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल हुए व आम जन मानस के साथ सार्थक परिचर्चा की. इसके अलावा ठाकुर आज ऊना जिले स्थित वशिष्ठ पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए.
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए ठाकुर ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है. इसमें मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के सभी पंचायत और नगर निकायों में जाएगी. ये मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास का सशक्त हस्ताक्षर है.
अनुराग ठाकुर ने आगे मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा, “मात्र 9 वर्षों के अपने कार्यकाल में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने चार करोड़ से ज्यादा जरूरतमंदों को पक्के आवास दिए. आज यह सभी गरीब दो कमरों के मकान के साथ लखपति बन गए हैं. मोदी जी ने पूरे देश में 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए हैं. पहले जहां पानी ढोते ढोते माता- बहनों के पूरे दिन निकल जाया करते थे, वहां आज मोदी जी ने 13 करोड़ से ज्यादा नल से जल के कनेक्शन पहुंचा दिए. अगले दो वर्षों में हम 25 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा देंगे.
ठाकुर ने आगे कहा, “मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो बार काम किए हैं. जब हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब राज्य सरकार ने भी दो बार दाम कम किए थे. मगर जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी वैसे ही दो बार दाम बढ़ा दिए गए. यह स्पष्ट अंतर है.”
अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि जब वह राजस्थान में चुनाव प्रचार हेतु गए थे तब श्रीगंगानगर में उन्हें पेट्रोल के दाम 118 रुपए प्रति लीटर मिले. “यह कांग्रेस हर जगह करती है. राजस्थान हो या छत्तीसगढ़, हर जगह कई पेपर लीक के मामले सामने आए. राजस्थान में जहां 19 से ज्यादा बार पेपर लीक हुए, वहीं छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी कांग्रेसी नेता या मंत्री नहीं है जिसके घर वालों को सरकारी नौकरी न मिली हो. इसीलिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकारी चली गई.
कांग्रेस और भाजपा के शासन में स्पष्ट अंतर बताते हुए ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकारों की विदाई हुई वहीं मध्य प्रदेश में 20 वर्षों से शासन में भारतीय जनता पार्टी की फिर से रिकॉर्ड 166 सीटों के साथ वापसी हुई.”
इससे पूर्व ऊना के वशिष्ठ पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने अनुराग ठाकुर के सामने रामायण समेत अन्य कई प्रस्तुतियां दी जिसके बाद ठाकुर ने कहा कि भारत वर्ष के प्रत्येक बच्चे को रामायण से सीखना चाहिए. एक आदर्श पिता, पुत्र, पत्नी, माता, भाई, बहन या पुत्री कैसे बना जा सकता है यह हमें रामायण से सीखने को मिलता है. ठाकुर ने कहा, “नवयुग का नवसृजन युवाओं तुम्हारे हाथ में है, उठो, जागो संघर्ष करो यह युग तुम्हारे साथ में हैं.”