शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार सोमवार (10 दिसंबर) को पहली वर्षगांठ पूरी करने जा रही है. इस उपलक्ष्य पर कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में भव्य समारोह का आयोजन हो रहा है. इस समारोह में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. इस समारोह के जरिये सुक्खू सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर कुछ माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करेगी. समारोह शुरू होने से पूर्व कांग्रेस नेताओं का धर्मशाला में रोड शो भी होगा. रोड़ शो वार मेमोरियल से लेकर सिविल लाइन तक निकाला जाएगा.
राज्य की कांग्रेस सरकार के पहले वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रियंका गांधी शिमला पहुंची और यहां से वह छराबड़ा स्थित अपने घर गईं. प्रियंका सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ धर्मशाला जाएंगी.
मुख्यमंत्री सुक्खू का कहना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व 10 गारंटियां दी थीं. इनमें तीन गारंटियों को पूरा कर दिया गया है. इसमें ओपीएस बहाली की सबसे बड़ी गारंटी शामिल है.
इस बीच कांग्रेस के सभी विधायक व प्रमुख नेता इस समारोह में जुटेंगे. कांग्रेस नेताओं को अपने-अपने जिलों से कार्यकर्ताओं को समारोह में लाने का जिम्मा सौंपा गया है. इसके लिए एचआरटीसी की विशेष बसों की भी व्यवस्था की गई है.
पुलिस मैदान धर्मशाला में होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.लगभग 1200 पुलिस जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से भी शहर में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
दूसरी तरफ विपक्षी भाजपा ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है. भाजपा सोमवार को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस साल राज्य के लोगों को आपदा का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल में कोई उपलब्धी नहीं है.