शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. वीर सिंह रांगड़ा को एक बार फिर अगले तीन वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक के रूप में चुना गया है. हमीरपुर के टीपर गलोड में रविवार (10 दिसम्बर) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांत बैठक में प्रांत संघचालक का चुनाव किया गया. चुनाव अधिकारी प्रताप की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें प्रोफेसर वीर सिंह रांगड़ा को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए प्रांत संघचालक चुना गया है.
प्रो. वीर सिंह रांगड़ा ने उन पर पुनः विश्वास जताने के लिए सभी चुनाव प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है और हम सभी कार्यकर्ता संघ का कार्य हिमाचल प्रदेश के सभी गांवों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं.
प्रांत संघचालक प्रो. वीर सिंह रांगड़ा ने प्रांत कार्यकारिणी में अपने सहयोगी के नाते कांगड़ा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक शर्मा को सह प्रांत संघचालक नियुक्त किया. बैठक में उपस्थित चुनाव प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विभाग के संघचालकों के चुनाव भी सम्पन्न किए.
चम्बा विभाग से डॉ. शिव दयाल, कांगड़ा विभाग से भूषण रैणा, मंडी विभाग से दुर्गादत्त, बिलासपुर विभाग से शांति स्वरूप, रामपुर विभाग से अश्वनी सोनी, शिमला विभाग से राजकुमार वर्मा और सोलन विभाग से चन्द्रशेखर विभाग संघचालक चुने गए. इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख रामेश्वर दास और सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख हरीश विशेष रूप से उपस्थित रहे.