शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में सामने आए एक अग्निकांड में 15 कमरों का पुराना मकान राख हो गया. इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया है. उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजौेली के इंजनघर क्षेत्र में एक पुराने मकान में गुरूवार मध्य रात्रि आग लग गई. आग की पलटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर अन्य रिहायशी घरों को जलने से बचाया. अग्निकांड से राख हुए पुराने मकान में ज्यादातर किरायेदार रहते थे, जो घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे.
इस घटना में किरायेदारों का सारा सामान जल गया. मकान में रह रहा नेपाली मूल का एक युवक जाखू (37) पुत्र नर बहादुर आग से झुलस गया. राहत व बचाव कर्मियों ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया. आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
एसपी शिमला सुनील नेगी ने शुक्रवार को बताया कि अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलसा है. ढली थाना पुलिस अग्निकांड के कारणों की जांच कर रही है.