मंडी। नगर निगम की साधारण बैठक का नवनियुक्त महापौर विरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न विकास कार्यों हेतु 3.50 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई. जिसमें प्रमुखता से शहर को गडढा मुक्त, कचरा मुक्त व अंधेरा मुक्त करने से संबंधित कार्यों किया जाएगा. इसी बैठक दौरान शहर वासियों के लिए कई नई सौगातें भी प्रदान की गई. जिसमें बुक कैफे, आर.आर.आर सैंटर व पाठनालय जैसी सुविधाएं जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी.
मंडी शहर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों व वरिष्ठ नागरिकों को शहर के बीचो बीच एकांत में बैठने के लिए पठन व लेखन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से घंटाघर के धरातल को बिना इसकी ऐतिहासिक व सरचनात्मक बदलाव के बुक कैफे के रूप में विकसित किया जाने का निर्णय लिया है. जहां चाय व कॉफी की चुसकियों के साथ पठन व लेखन का आनंद लिया जा सके. इसी तरह शहर के अध्यनरत अनेकों युवक व युवतियों को पाठनलाय की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निगम के टाउन हॉल में 50 बच्चों के बैठने का प्रावधान किया जा रहा है. जिसमें इन विद्यार्थियों को इंटरनेट जैसी महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है.
शहर में ब्लैक स्पाट को खत्म करने के लिए हर वार्ड में उचित सं या में स्ट्रीट या सोलर लाईट का प्रावधान प्रमुखता से किया गया. नगर निगम की बैठक में शहर की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए. जिसमें आवारा कुतों से निजाद पाने के लिए मौजूदा नसबंदी केंद्र की क्षमता को 7 से बढाकर दोगुना कर दिया गया. जिसमें एक समय में 14 कुतों की नसबंदी की जा सकेगी. इसी तरह बंदरों के आंतक से शहरवासियों को निजाद दिलाने के उद्देश्य से मौजूदा खर्च को 500 से बढ़ाकर 700 सर्शत किया गया ताकि बंदरों की नसबंदी की प्रक्रिया को ओर तेज किया जा सके.
इस अवसर पर महापौर विरेंद्र भट्ट ने समस्त पार्षदों को आश्वासन दिया कि सभी वार्डों का एक समान विकास किया जाएगा तथा राजनीति से हटकर प्रत्येक पार्षद द्वारा उठाए गए जनहित कार्यों प्रमु ता से पूरा किया जाएगा. नगर निगम प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रत्येक जनहित योजनाओं को हर घर तक प्रयास करेगी साथ ही सरकार से समय समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि की मांग भी करती रहेगी. ताकि शहर के विकास में धन की कोई कमी सामने न आ सके. इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख विषयों जिसमें थनेहड़ा मुहल्ला मंडी विश्वाकर्मा मंदिर के नजदीक दुकान के लिए फूड लाईसेंस बारे अनापति प्रमाण पत्र बारे चर्चा.