शिमला। राजधानी शिमला के कैथू पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मियों को आपस में भिड़ना महंगा पड़ गया. पुलिस लाइन में मारपीट को लेकर अब बालूगंज थाने में केस दर्ज किया गया है.
शिमला पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि दोनों पुलिस कर्मियों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया. इसलिए फिलहाल उनको सस्पेंड किया गया है तथा आगामी जांच जारी है.
बता दें कि सोमवार आधी रात करीब 12 बजे कैथू पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मी किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. हालात ये हाे गए कि दाेनों पुलिस कर्मियों काे इलाज के लिए आईजीएमसी लाना पड़ा. यहां पर एक पुलिस कर्मी के पेर में चोट लगने के कारण उसे प्लास्टर चढ़ाना पड़ा, जबकि दूसरे पुलिस कर्मी के कान में चोट लगने के कारण दवाइयां देकर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. अब इस पूरे मामले में आरोप लग रहे हैं कि हुड़दंग करने वाले और मैस में मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मियों ने शराब पी रखी थी.
हालांकि, दोनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल करवाया गया है, लेकिन इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है.