मंडी। हॉंगकॉंग में संपन्न हुई वर्ल्ड मास्टर हॉकी एशियन चैंपियनशिप 2023 में भारतीय महिला टीम की हिस्सा मंडी की वंदना भी रही है. इस टीम में हिमाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ी शामिल रही जिसमें वंदना ने भी प्रतिनिधित्व किया. चैंपियनशिप से लौटी वंदना ने बताया कि उनकी टीम ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके अपना दबदबा साबित किया.
वंदना ग्रामीण विकास विभाग मंडी सदर खंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है. भारतीय टीम में जगह बनाने व एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने से प्रदेश व मंडी जिले का गौरव बढ़ा है. इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसकी इस उपलब्धि पर मंडी को नाज है. विभाग व परिजनों में भी खुशी की लहर है. वंदना इससे पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपनी टीम के लिए अव्वल प्रदर्शन कर चुकी है.