सोलन। जिला के प्रवेश द्वार परवाणू के समीप चक्की मोड़ से भोजनगर सम्पर्क मार्ग पर एक होटल से पुलिस ने दो विदेशी मूल सहित 12 लड़कियों को हिरासत में लिया है. जबकि होटल में हरियाणा व पंजाब के कुछ पुरुष भी मौजूद थे, जिनकी होटल के रजिस्टर में एंट्री भी नहीं थी।
पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य होटल संचालकों में भी हड़कम्प मच गया है. 12 लड़कियों व विभिन्न राज्यों के लोगों का वहां मौजूद होने के चलते इसे देह व्यापार के नेटवर्क के साथ जोडक़र पुलिस देख रही है.
पुलिस द्वारा बुधवार (06 दिसंबर) रात को की गई इस रेड से पूर्व परवाणू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चक्की मोड़-भोजनगर संपर्क मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में अवैध कार्य किए जा रहे है. जिस्मफरोशी , जुआ, सट्टा का नेटवर्क यहां सक्रिय है.
इस आधार पर पुलिस ने होटल पर रेड की जहां पुलिस को उस समय होटल में मौजूद दो विदेशी मूल की लड़कियों समेत कुल 12 लड़कियां दिल्ली ,हरियाणा, सिक्किम और पंजाब से सम्बंधित हैं. पुलिस इनके स्थाई निवास के पते व पहचान पत्रों की जांच में जुटी है. पुलिस की रेड के समय सभी लोग संदिगध अवस्था में बताए गए हैं.
रेड के दौरान होटल मैनेजर द्वारा इनकी किसी भी प्रकार की डिटेल की एंट्री होटल रजिस्टर में नहीं की गई थी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर यह रेड की गई है. जिसमें मिले साक्ष्य किसी बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं.