शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार 11 दिसम्बर को एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में समारोह का आयोजन करेगी. इस दौरान विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की घेराबंदी करने की तैयारी कर ली है. भाजपा ने 11 दिसम्बर को राज्य में आक्रोश दिवस मनाने का एलान किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने बुधवार (06 दिसंबर) को कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर वह एक वर्ष का जश्न मनाए. फिर भी यह सरकार अपना एक वर्ष पूर्ण करने पर जश्न मनाने की बात कर रही है, जश्न मानने योग्य तो ऐसा कोई भी काम हिमाचल प्रदेश में हुआ नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार जश्न मनाना चाह रही है, तो वह मनाए, इसमें भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है और भाजपा इस जश्न का विरोध करेगी. भाजपा 11 दिसंबर को आक्रोश दिवस के रूप में मनाएगी तथा सभी जिला मुख्यालय पर भाजपा के उग्र प्रदर्शन होंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह साफ नजर आ रही है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का जो बयान आया है वह साफ दिखता है कि सरकार और संगठन में तालमेल नहीं है और इतने बड़े कार्यक्रम का प्रतिभा सिंह जी को पता ही नहीं है, बात तो हैरानी की है.
उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी ने तीन बड़े राज्यों में जीत हासिल की है तब से हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के हौसले टूट गए हैं. पहले केवल कांग्रेस पार्टी जातिवाद की राजनीति करती थी पर आज जातिवाद से उठकर राजनीति सुशासन की हो रही है, इसमें सबसे बड़ा योगदान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सशक्त नेतृत्व का है.