नाहन। आपदा के समय गृह रक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों के जान व माल की रक्षा करते हैं जोकि सराहनीय कार्य है. यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा ने होमगार्ड के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नाहन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भारी मानसून के दौरान सिरमौर ताल व चारुवाला घाट, कडंईवाला में आई आपदा में इस वाहिनी द्वारा बचाव एवं खोज कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई.
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गृह रक्षक आगजनी, भूकंप इत्यादी आपदाओं तथा मेलों व मंदिरों की सुरक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रशासन के साथ आम जन की सहायता के लिए सदैव कर्तव्य निष्ठा तथा अनुशासन के साथ तैयार रहते है.
स्थापना दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें मार्च पास्ट, ड्रिल, पी. टी. तथा आपदा प्रबंधन के सम्बन्धित मॉक ड्रिल की गई. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व महा आदेशक होमगार्ड के संदेशों को पढ़ा गया.